लापरवाही की भेंट चढ़ रहा गरीब मासूमो का निवाला, सड़क पर लावारिस मिली आंगनबाड़ी केंद्रों की सामग्री

मुज़फ़्फ़रनगर। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित होने वाले आंगनवाडी केंद्रों पर गरीब बच्चों के नाम पर आने वाली खाद्य सामग्री लापरवाही का शिकार हो रही है तो कही मासूम बच्चों के हक पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। यहां तक की बच्चों के लिए जो दलिया व सत्तू वितरण होने के लिए सरकार से आता है वह भी सड़कों पर लावारिस पड़ा मिल रहा है।
कुछ ऐसा ही मामला कस्बा पुरकाजी में प्रकाश में आया, जहां चेयरमैन जहीर फारुकी ने SDM सदर से शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के बाहर सड़क पर सरकारी कट्टे पड़े मिले। जिसमें बेहद सड़ी हुई दाल पड़ी हुई थी। बाद में पता चला कि यह सामग्री क्षेत्र के गांव छपरा के आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरण के लिए भेजी थी,लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इसे दफ्तर से तो रिसीव कर लिया लेकिन इसे ले जाकर दफ्तर के ही बाहर फेंक दिया। नगर पंचायत चेयरमैन ज़हीर फारुकी ने बताया कि उनके घर के पास ही बाल विकास परियोजना कार्यालय है। यहीं से देहात की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को खाद्य सामग्री वितरित होती है, उन्होंने घर से निकलते हुए देखा कि दफ्तर के बाहर सड़क पर दाल के पैकेट के सरकारी कट्टे भरे हुए पड़े हैं। दाल बहुत खराब दशा में थी, उन्होंने इस मामले में SDM सदर से कार्रवाई की मांग की। इस प्रकरण में SDM ने सीडीपीओ से जांच रिपोर्ट मांगी है