अतिक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

मुज़फ़्फ़रनगर में अतिक्रमण पर लगातार चल रहा @muzafarnagarpol@DmMuzaffarnagar
का डंडा। दुकानों के आगे लगे टीन शेड हटेंगे। मुज़फ़्फ़रनगर मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का स्थान बदलने का ऐलान किया गया। pic.twitter.com/YXY11RChzY— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 21, 2022
भोपा में मुज़फ्फरनगर मार्ग पर अब नही लगेगी साप्ताहिक पैठ
शनिवार व बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का स्थान हुआ परिवर्तित
दुकानों के आगे लगे टीन शेड व अन्य अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर जिले में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार सख्त हो रहा है जनपद के भोपा गाँव में मुज़फ्फरनगर मार्ग के दोनों ओर लगने वाली साप्ताहिक पैंठ को हटाने के आदेश भोपा पुलिस ने जारी करते हुवे अतिक्रमण करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
भोपा में शनिवार व बुधवार को साप्ताहिक पैंठ बाज़ार मुज़फ्फरनगर मार्ग पर लगता है जिस कारण जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है।तथा भारी वाहनों के गुज़रते वक्त दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। साप्ताहिक पैंठ के कारण भारी अतिक्रमण होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार की साप्ताहिक पैंठ के दौरान अक्सर एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाने से घायलों को अस्पताल में पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। साप्ताहिक पैंठ का स्थान परिवर्तित कर विरल स्थान पर लगाने की मांग ग्रामीण करते रहे हैं। शनिवार को भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज रॉय ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर शनिवार को भारी व्यस्त मुज़फ्फरनगर मार्ग के दोनों ओर लगने वाली साप्ताहिक को हटाने का आदेश जारी किया है तथा दुकानों के आगे टीन शेड लगाकर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। व विरल स्थान पर पैठ लगाने को कहा है। अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की गयी है।