कचहरी में तारीख पर आए युवक से जमकर मारपीट
पत्नी से चल रहे विवाद में ससुराल पक्ष ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मुजफ्फरनगर। पत्नी से चल रहे विवाद के बीच ससुराल पक्ष ने कचहरी में तारीख पर पहुंचे युवक पर हमला कर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अधिवक्ताओं ने बामुश्किल युवक व उसके परिजनों की जान बचाई, जिसके बाद पीडित ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा निवासी अजय पुत्र तेजपाल ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पूर्व मंसूरपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि पिछले कुछ समय से उसका पत्नी से विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित के अनुसार उक्त मुकदमे में तारीख थी, जिस पर वह परिजनों के साथ कचहरी पहुंचा था। आरोप है कि जैसे ही वह तारीख भुगतने के बाद घर लौटने लगा, कचहरी परिसर में ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब युवक को उसके परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। युवक ने उनसे बचकर भागने का प्रयास किया तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। किसी तरह अधिवक्ताओं ने युवक व उसके परिजनों को बचाया, जिसके बाद उसने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।