खालापार से दो बहनें संदिग्ध हालात में लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

5 दिन बाद हुई बरामदगी, खाकी पर सवालिया निशान
मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला खालापार से दो सगी नाबालिग बहनें गत 18 मई की दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। परिजनों ने हरसंभव तलाश की, लेकिन दोनों बहनों का सुराग नहीं लगा। इस पर अनहोनी की आशंका जताते हुए उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। देर रात लड़कियों को बरामद किया गया तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये।
मुज़फ़्फ़रनगर में खालापार से दो बहनें संदिग्ध हालात में लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज@muzafarnagarpolhttps://t.co/sibC6SKjrR pic.twitter.com/sFudDPh0li
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 23, 2022
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी अकरम ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 व 14 साल की दो नाबालिग बेटियां गत 18 मई की दोपहर परिजनों को यह कहकर घर से निकली थी कि वे पड़ोस के एक घर में जा रही हैं और जल्द ही लौट आएंगी। जब दोनों बहनें शाम तक भी नहीं लौटी तो परिजनों ने उक्त पड़ोसी के घर जाकर उनके बारे में जानकारी ली, लेकिन पड़ोसी ने दोनों बहनों के अपने घर आने से ही इंकार कर दिया। इससे परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने किशोरियों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहंी लगा। इसके बाद अगले तीन दिन तक परिजन दोनों बहनों की तलाश करते रहे, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस पर पीड़ित पिता ने शहर कोतवाली में अनहोनी की आशंका जताते हुए उनके अपहरण की तहरीर दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बहनों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। देर रात दोनों को बरामद कर लिया गया है।