प्रियंका का पैगाम लेकर जौला पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

मुज़फ़्फ़रनगर के गाँव जौला में कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा क़े निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस जनो का एक प्रतिनिधि मण्डल भेजा गया। जिसमे अब्दुल्लाह आरिफ शहर अध्यक्ष ने बाबा गुलाम मोहमद जौला क़े सपुत्र साजिद प्रधान को प्रियंका वाड्रा गाँधी का शोक सन्देश सौपा व पढ़कर सुनाया। जिसमे कहा गया कि यह अत्यंत दुखद, पीड़ा दायक था। कहा गया कि समाज सुधारक , किसान मसीहा बाबा गुलाम मोहम्मद जौला अब हमारे बीच नही रहे। आपका संघर्ष, मेहनत, लगन हमेशा याद रखा जायेगा।
अब्दुल्लाह आरिफ ने साजिद प्रधान से शोक सन्देश क़े बाद कहा कि बाबा द्वारा किये गए कार्य हमेशा याद किये जायेंगे बाबा ने हमेशा समाज क़े कार्यों क़े लिए बिना भला – बुरा सोचे हर वर्ग क़े लिए काम किया उनके जाने से समाज मे जो कमी हुयी है शायद ही भविष्य मे कोई भी इस कमी को पूरा कर सकेगा।
7 लोगों के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा,सचिव नसीम ख़ान,सचिव शोएब पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुबोध शर्मा, देवेंद्र कश्यप, मुन्नवर एडवोकेट, इकराम पहलवान आदि मौजूद रहे।