यमदूत बनी रोडवेज बस ने पिता पुत्र को रौंद डाला

मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा मार्ग पर एक रोडवेज ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पहले मुजफ्फरनगर फिर मेरठ रेफर कर दिया।
मुजफ्फरनगर की वसुन्धरा कालोनी निवासी पंकज गर्ग पुत्र कैलाश प्रकाश श्री राम कालेज में प्रोफेसर के रूप में तैनात है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने पुत्र यश के साथ बाइक पर सवार होकर बिजनौर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह पिमौडा पुलिया के सामने पहुचे तो सामने से आ रही रोडवेज ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पंकज गर्ग व उनका बेटा जमीन पर गिर गए जिससे पकंज गर्ग सर सडक पर लगने से बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से पंकज गर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उनकोें मेरठ रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि फरार रोडवेज चालाक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।




