दुकानों को निशाना बनाने वाले दो बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस में बंद दुकानों में चोरी कर व्यापारियों को भारी चपत लगाने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दुकानों में चोरी करके चुराया गया सामानए हथियार और तकरीबन पौने दो लाख रूपये की नकदी भी बरामद की है। दोनों ने बंसल प्रोविजन स्टोर एवं सेनेटरी तथा टाइल्स की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को थाना नई मंडी कोतवाल पंकज पंत ने बताया है कि एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से इलाके की दुकानों में हुई चोरी की वारदात में शामिल चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। एसएससी की ओर से मिले निर्देशों के बाद कोतवाली नई मंडी पुलिस द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिलासपुर चैक हाईवे से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान साकिर पुत्र यासीन निवासी ग्राम लडवा थाना जानसठ तथा सोनू उर्फ आशनकी निवासी कस्बा व थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने थाना नई मंडी क्षेत्र में बंसल प्रोविजन स्टोर एवं सेनेटरी फिटिंग तथा पंप की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे तथा दो जिंदा कारतूसों के अलावा एक स्प्लेंडर प्रो बाइक तथा चोरी के मुकदमे से संबंधित एक लाख 75 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। चोरों की निशानदेही पर बरामद किए गए सामान में प्रोविजन स्टोर से चोरी की गई सिगरेट तथा अन्य सामान भी शामिल है। दबोचे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ तकरीबन एक एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है जबकि उनके फरार साथियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहींए चोरी की घटनाओ के खुलासे से खुश व्यापारियों ने नई मंडी थाना पुलिस और एसएसपी अभिषेक यादव का सोमवार को सम्मान किए जाने की घोषणा की है।