कायमपुर डकैती मे छः दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नही

बंदूक की नोक पर बदमाशो ने किसान परिवार से करीब 14 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी
.चार टीम डकैती खोलने के प्रयास मे जुटी, डकैती को चरथावल विधायक विधानसभा में भी उठा चुके
मुजफ्फरनगर में चरभावल क्षेत्र के गांव कायमपुर में 22 मई को हुई डकैती से जहा क्षेत्र सहित राजधानी स्तर तक हड़कंप मच गया था और योगी राज में भी डकैती यह घटना घटित होने से पुलिस की पोल खुल गई थी और बंदूक की नोक पर बदमाशो ने परिवार को बंधक बनाकर किसान फरजंद के परिवार से करीब 14 लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी लूटने के साथ.साथ पीड़ित परिवार की मोटरसाइकिल तक भी बदमाश ले गए थे। हालांकि व मोटरसाइकिल कुछ दूर ही जंगल में खड़ी मिल गई थी और घटनास्थल पर जहां एसपी सिटी सीओ सदर थाना प्रभारी पूरी टीम वेब फॉरेंसिक विभाग के साथ पहुंचे थे और डकैती के मामले में पूरी गहनता से जांच की थी। घटना के दो दिन बाद एडीजी राजीव सब्बरवाल ने भी गांव क्यामपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर डकैती की पूरी जानकारी जुटाई जियो में कैसे जुड़े हर बिंदु की जानकारी की थी लेकिन इसके बाद भी छः दिन बीतने के बाद चढ़ता और पुलिस के हाथ खाली हैं और अभी तक पुलिस कोई खास डकैती प्रकरण में जानकारी हासिल नहीं कर पाई है हालांकि पुलिस द्वारा जहां इस मामले में चार टीम गठित कर डकैती के प्रकरण को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन और सर्विस लाइंस के द्वारा घटनास्थल की पूरी जानकारी की जा रही है और क्षेत्र में जुड़े अपराधियों की कुंडली कंगाली भी जा रही है अपराधियों के द्वारा इस तरह के अवतार को पूर्व में अंजाम दिया जा चुका है और अपराधियों को भी जानकारी जुटाई जा रही है जिनके द्वारा अन्य प्रदेशों में लूट आदि के अपराधों का अंजाम दिया जा चुका है। हालांकि विधायक पंकज मलिक द्वारा डकैती यह घटना को विधानसभा में उठाया जा चुका है और विधायकों द्वारा मामले को जल्द से जल्द खोलने की मांग भी की जा चुकी है लेकिन तभी मिली जानकारी और से पता चल रहा है कि अभी तक छः दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है और अभी तक पुलिस के हाथ खाली है वही डकैती जैसी गंभीर घटना का खुलासा न कर पाने के कारण क्षेत्रवासियों में इस मामले को लेकर जहां रोष बना हुआ है।




