प्रेम विवाह रचाया तो दुश्मन बना जमाना, एसएसपी के दरबार मे दस्तक

पुलिस ऑफिस पहुंचकर प्रेमी जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार
-नई मंडी थाने में दर्ज है अपहरण की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह करने वाले युगल ने बुधवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर युवती के परिजनों पर ऐलानिया हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। नई मंडी थाने में युवक व उसके परिजनों के खिलापफ युवती के अपहरण की भी रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें प्रेमी युगल ने खारिज किए जाने की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर तिस्सा निवासी मधु रानी बुधवार को प्रेमी आकाश निवासी अलमासपुर के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची और एसएसपी अभिषेक यादव को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते गत 17 मई को प्रेम विवाह कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, उसके पिता बबलू ने प्रेमी आकाश के साथ ही उसके पिता कल्लू, घसीटा, कविता, गीता, सरिता व शुभम के खिलाफ उसके अपहरण की फर्जी रिपोर्ट नई मंडी थाने में दर्ज कराई थी। इसके चलते शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने नई मंडी थाने पहुंचकर अपने प्रेम-विवाह की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने उनके कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए थे। इसमें कोर्ट ने गत 25 मई को युवती को बालिग मानते हुए उसे अपनी मर्जी से पति संग जाने की इजाजत दे दी थी। प्रेमी युगल ने एसएसपी को बताया कि उनके प्रेम-विवाह करने से नाराज मधु के परिजन अब उन्हें लगातार ऐलानिया कत्ल करने की धमकी दे रहेे हैं। इससे उन्हें व आकाश के परिवार की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रेमी युगल ने एसएसपी से मधु के परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर निवासी कोमल ने बुधवार को प्रेमी शिवम के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्रा देकर बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी शिवम के साथ गत 23 मई को अंबाला में पहुंचकर प्रेम-विवाह कर लिया है। युवती के अनुसार, उसके प्रेम-विवाह से परिजन नाखुश हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी से अपने परिजनों से खुद की व प्रेमी की सुरक्षा उपलब्ध् कराए जाने की गुहार लगाई है।




