ट्रिपल सुसाइड मामले में पांचाल समाज ने इंसाफ की मांग उठाई

पुलिस यातनाओं से तंग आकर पांचाल समाज की तीन महिलाओं की थी आत्महत्या
मुजफ्फरनगर। पुलिस यातनाओं से तंग आकर मां व दो बेटियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मां व बेटियों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री नरेश पांचाल ने जिलाधिकारी कार्यालय प्रदर्शन करते हुए बताया कि बागपत जनपद के थाना छपरौली के ग्राम बाछोड निवासी महक सिंह पांचाल व उसकी पत्नी गीता पांचाल, पुत्री स्वाति व प्रीति को थाना छपरौली के उपनिरीक्षक नरेशपाल व छांगा पुत्र हरदेवा, लोकेन्द्र कुमार पुत्र कलाशु, राजीव पुत्र सहेन्द्र, शक्ति व राजू पुत्रगणकान्ति निवासी ग्राम बाछौड लगातार गैर कानूनी तरीके से दबिश के नाम पर उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप है कि 24 मई को उक्त लोगों ने जबरदस्ती घर में घुसकर मां व दोनों बेटियों के साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ना दी थी, जिस कारण तीनों ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिसमें तीनों की मौत हो गयी। इस घटना से पूर्ण समाज आहत है और यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली से विश्वास उठ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बागपत पुलिस उपनिरीक्षक नरेशपाल को बचाने का प्रयास कर रही है, जिससे बागपत की पुलिस उचित कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ नहीं कर पायी है। ज्ञापन में मांग की गयी कि पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा दिलायी जाये, उपनिरीक्षक नरेशपाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाये, उक्त मुकदमें में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये तथा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये तथा मृतकों के परिजनों को 75 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इस दौरान जयपाल सिंह पांचाल, शिवकुमार पांचाल, नरेश विश्वकर्मा, मेनपाल, कदमसिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।