गंगा दशहरा मेले में दुकान लगना शुरू..

आरती से होगा उद्घाटन, मुख्य रास्तों पर की गई बेरिकेटिंग
मुजफ्फरनगर। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में लगने वाले प्रसिद्ध ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले में दुकानदार मेले के बाजार में दुकानें सजाने में लगे हुए गए है। मुख्य रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई। मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से आज मंगलवार शाम को गंगा पूजन आरती के साथ होगा। जिला पंचायत के द्वारा सात जून से 10 जून तक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में प्रसिद्ध ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जायेगा जबकि मुख्य स्नान नौ जून गुरुवार को होगा। मेले के मुख्य बाजार में दुकानदार अपनी दुकानें का सजाने में लगे है। गंगा घाट पर साफ सफाई की जा रही है। भोकरहेडी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नगरी के रास्तों की साफ सफाई की जा रही है। गंगा घाट पर बैरिकेटिंग की गई है, विद्युत व्यवस्था के लिए अस्थाई लाइट लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गंगा घाट पर वॉच टॉवर बनाया गया है। मेले के आयोजन में अधिकारी जीतेंद्र कुमार, अभियंता पवन गोयल, अवर अभियंता कौशल वीर आदि लगे हुए है। श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डा. महकार सिंह ने बताया कि मेला का उद्घाटन विधिवत रूप से आज मंगलवार शाम को मुख्य अतिथि डा. वीरपाल निर्वाल के द्वारा गंगा पूजन आरती के साथ किया जायेगा। मेले में भारी पुलिस बल लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि मेले को चार सैक्टर में बांटा गया है। मेले में छह इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, छह महिला उप निरीक्षक, 20 हैड कांस्टेबल, 50 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 10 कांस्टेबल ट्रैफिक, एक कंपनी पीएससी व दो प्लाटून बाढ़ नियंत्रण पीएससी गंगा घाट पर तैनात रहेगी।




