पुलिस के रडार पर दलालों के ‘आका’, फिर चलने वाला है ऑपरेशन क्लीन
तीन फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, आई कार्ड बरामद

नेत्रहीन महिला से ठगे से दस हजार, पुत्री से भी की थी छेड़छाड़
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विगत दिनों एक नेत्रहीन महिला ने एसएसपी अभिषेक यादव को एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि कुछ पत्रकारों ने उससे 10 हजार रुपये की उगाही की है और घर पर जाकर उसकी पुत्री के साथ भी अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया था, इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने तथाकथित पत्रकारों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए थे और महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आज शहर कोतवाली पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने शहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों शातिर किस्म के अपराधी है और सरकारी दफ्तरों पर पीड़ित लोगों से पत्रकार या पुलिस बनकर अवैध उगाही करते थे। उन्होंने बताया कि इन तीनो के नाम सरताज अहमद, शारिक और निसार है, जिसमें तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में और भी पूछताछ जारी है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि अभी और लोगों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इनमें अभी दो लोग और बाकी है, जो इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहते हैं और फिलहाल इन लोगों के पास से पांच अलग-अलग संस्थान के आई कार्ड और दो मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्रशासन ने एक निर्णय लिया है कि अब जनपद में उन्हीं पत्रकारों को काम करने की अनुमति दी जाएगी, जो अखबारों में या न्यूज चैनलों में रजिस्टर्ड पत्रकार है। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग से हम लेटर वेरीफाई भी करेंगे और जो फर्जी पत्रकार होंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार वार्ता में सीओ सिटी कुलदीप सिंह व शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा,रामलीला टिल्ला प्रभारी मनोज शर्मा मौजूद रहे।
पुलिस की रडार पर दलालों के ’आका’
शहर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विजय वर्गीय ने इशारों ही इशारों में बता दिया है कि अभी तो केवल शुरूआत है। पुलिस के असली निशाने पर तो इन तथाकथित छुटभैया फर्जी पत्रकारों के वो आका भी हैं, जो इन्हें अपने इशारों पर नचाकर दलाली और उगाही जैसे कार्य कराते या कराता था। माना जा रहा है कि इन गुर्गों के बाद अब बहुत जल्द पर्दें के पीछे रहने वाले इनके आकाओं के लिए भी जेल में चक्की पीसने का बंदोबश्त किया जाएगा।
फर्जी पत्रकारों के खिलाफ चलेगा अभियान
एसपी सिटी विजय वर्गीय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि फर्जी पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पत्रकारिता की आड़ में गैर कानूनी और असमाजिक कार्यों में जो भी लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।