अपना मुज़फ्फरनगर

एक ही पंडाल मे 7 फेरे व गूंजे मंत्र तो निकाह की भी रस्मे हुई अदा

हिन्दू-मुस्लिम जोड़ो का रीति-रिवाज के साथ हुआ विवाह

मुख्य अतिथियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन जीने की कामना
मुजफ्फरनगर
। जनपद मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, मुख्य अतिथियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन जीने की कामना के लिए आशीर्वाद दिया। मोरना ब्लॉक के प्रांगण में हिंदू मुस्लिम जोड़ों का पंडित विपिन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच 20 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। वही मौलाना मोहम्मद इनाम ने पांच जोड़ों का निकाह संपन्न कराया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए शादी का प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री भेंट की। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी विवाहित जोड़ों को नशे आदि से दूर रहना चाहिए। वही खण्ड विकास अधिकारी राम आशीष ने बताया कि इस बार शादी का प्रमाण पत्र रजिस्टार आॅफिस से मिलेगा, जिसमें सभी जोड़ों को जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। उसके बाद चेक से दी जाने वाली धनराशि मिल पाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश शर्मा, अजय कृष्ण शास्त्री, मंडल महामंत्री कुणाल वालिया, विजय राठी, रविंद्र प्रधान, मास्टर आजाद वीर, वीरपाल सहरावत, पंकज महेश्वरी, अरुण पाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा चरथावल ब्लॉक कार्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमे 21 हिंदू व चार मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराया गया। मुख्य अतिथियों ने दूल्हा-दुल्हन को सुखमय जीवन जीने की कामना के लिए आशीर्वाद दिया। वही कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया गया। चरथावल विकासखण्ड प्रांगण में पंडित ने मंत्रोच्चारण के बीच 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।वही मौलाना ने चार जोड़ों का निकाह संपन्न कराया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए शादी का प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री भेंट की। वही कार्यक्रम में पहुंचे चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुंडीर सहित कई ग्राम प्रधानों का खंड विकास अधिकारी सतीश सैनी नेतृत्व में पगड़ी पहनाकर एवं बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बीडीओ सतीश सैनी, एडीओ आईएसबी राजेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत ओम कुमार, सचिव मोहित, मोहसिन, विजय, सुरेंद्र, गौरव बालियान, विनोद, मौहम्मद रजा आदि मौजूद रहे।

उधर बुढ़ाना ब्लाक कार्यालय में क्षेत्र के 25 जोड़ो का हिंदु व मुस्लिम रिति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी नवविवाहितो को 16-16 हजार का सामान व 35-35 हजार रुपए का चैक दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड़ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बुढ़ाना क्षेत्र के 15 हिंदु व 10 मुस्लिम जोड़ों का विवाह व निकाह हुआ। 15 हिंदु जोड़ों का का विवाह सुरेंद्र प्रसाद शास्त्री ने संपन्न कराया। 10 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार मौ. शमशाद ने सम्पंन कराया। इस मौके पर वर व वधु ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई। क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान ने सभी विवाहित जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र व आशीर्वाद दिया। उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर रालोद नेता बालकिशोर त्यागी, संयम पवांर, नियम पवांर व सुरेंद्र सहरावत आदि सहित सभी जोड़ों के परिजन मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button