हैदरपुर वैटलैंड को इको टूरिज्म सेंटर एवम धर्मनगरी शुक्रताल के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्वार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दी

लखनऊ में राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वैटलैंड को इको टूरिज्म सेंटर एवम धर्मनगरी शुक्रताल के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्वार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दी है। राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में ५-कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित की गई ।
बैठक में चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रनगर के प्राचार्य डॉक्टर नरेश मलिक बोर्ड सदस्य के रूप में उपस्थित रहे । बैठक में डॉक्टर नरेश मलिक ने जनपद स्थित हैदरपुर वैटलैंड को ईको टुरिज़म सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया ।इसके अतिरिक्त धार्मिक नगरी शुक्रताल में वन विभाग के अथिति गृह के ज़ीर्णोद्धार के लिए भी निवेदन किया।दोनो ही विषयों के सम्बंध में मुख्यमंत्री का रुख़ सकारात्मक रहा । उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।




