पावटी में हुआ था हत्याकांड :- पूर्व प्रधान का एक हत्यारोपी गिरफ्तार

सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद मे की थी हत्या
-छः नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध हुई थी एफआईआर
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द में सड़क निर्माण को लेकर हुई कहासुनी में की गई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस में पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। गत शुक्रवार को चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द मे सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान शराफत तथा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के पुत्र दानिश के बीच कहासुनी हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व प्रधान शराफत ने सड़क ऊंची कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। जिस पर उनकी बहस दानिश से हो गई। इस बीच दानिश ने अपना लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया। जिससे पूर्व प्रधान शराफत ने छीन लिया तथा पुलिस को देने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी। गला दबाए जाने से पूर्व प्रधान की हालत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई थी। मृतक पूर्व प्रधान शराफत तथा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। ग्राम प्रधान रहते हुस्नआरा पर निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा था। जिसके बाद पंचायतराज विभाग से उनके विरुद्ध सात लाख रुपये की रिकवरी जारी हो गई थी। लेकिन पूर्व प्रधान के पुत्र दानिश ने रिकवरी को दबवा दिया था। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व मृतक पूर्व प्रधान शराफत ने रिकवरी दबने की शिकायत सीडीओ से की थी। जिस पर सीडीओ ने संबंधित पटल कर्मी को लताड़ते हुए रिकवरी कराने के सख्त निर्देश दिये थे। इस शिकायत के बाद पूर्व प्रधान शराफत तथा हुस्नआरा एवं उनके पुत्र दानिश के बीच गहरी रंजिश पैदा हो गई थी। रंजिश के चलते हुए पूर्व प्रधान हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान हुस्नआरा के पुत्र दानिश त्यागी, राहिल त्यागी व काजिम, अनीस, नफीस, शाहनवाज तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध 147, 148, 149, 452, 307, 302 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी यशपाल सिंह, एसएसआई विनय कुमार शर्मा, हेंड कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल अनुपम यादव आदि पुलिस टीम के साथ मिलकर नामजद आरोपी अनीस पुत्र सगीर निवासी पावटी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी यशपाल सिंह का कहना है प्रत्येक बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की हत्या दम घुटने से प्रतीत हो रही है। फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।