मिस्त्री की हत्या को लेकर भीम आर्मी ने गुस्सा जताया, हत्यारोपी अरेस्ट

मिस्त्री की हत्या को लेकर भीम आर्मी ने गुस्सा जताया, हत्यारोपी अटेस्ट@muzafarnagarpolhttps://t.co/dLSFCWDVCc pic.twitter.com/tNykqrTnNH
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 15, 2022
राजमिस्त्री की हत्या को लेकर दलित समाज मे रोष, भीम आर्मी कार्यकर्ता पहुंचे थाने,आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की माँग
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर में बीती देर शाम राजमिस्त्री की हत्या से दलित समाज मे रोष व्याप्त हो गया। सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है।
मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा थाना क्षेत्र गाँव मोरना निवासी रणजीत की हत्या का मामला प्रकाश में आया है । मृतक के भाई विनोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रणजीत चिनाई का कार्य करता था।बीते जनवरी माह में उसने निकटवर्ती गाँव इलाहाबास मे सतपाल शर्मा के घर चिनाई का कार्य किया था। जिसकी मज़दूरी के पैसे सतपाल पर बाकी चले आ रहे थे। उधार के पैसे लेने के लिये अक्सर रणजीत सतपाल के घर जाता था।मंगलवार की शाम को भी रणजीत सतपाल शर्मा के घर पहुँचा तो सतपाल ने रणजीत के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। रणजीत के शव को सतपाल शर्मा व उसका पुत्र कार में डालकर मोरना ले आये व मृतक के घर के पास शव को फेंक गए।सूचना पर पुलिस ने रात्रि में शव का पँचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक रणजीत अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बच्चों को छोड़ गया है।
दलित व्यक्ति की हत्या को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया,जिला महासचिव मनीष सम्राट, भोकरहेड़ी नगर अध्यक्ष अंकुर गंगवालिया, जिला मीडिया प्रभारी आज़ाद समाज पार्टी लोकेश कुमार,मनीष बौद्ध, चेतन कुमार,जयन्त गौतम आदि ने थाने पहुँचकर रोष प्रकट किया व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभियुक्त सतपाल व उसके पुत्र के खिलाफ हत्या व अनुसूचित जाति अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । एक अभियुक्त सतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे अभियुक्त की तलाश में दबिश दी गई है।