सीसीएसयू में हुआ कार्यक्रम,ब्रेन को सुपर बनाता है योग: प्रो. शुक्ला

मेरठ। योगाभ्यास के माध्यम से मस्तिष्क की शक्ति में वृद्धि सम्भव है। योग सुपर ब्रेन है, दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि ब्रेन को सुपर ब्रेन बनाता है योग। यह विचार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बृहस्पति भवन में क्रीडा भारती तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिड ब्रेन या थर्ड आई एक्टिवेशन (तृतीय नेत्र जागृति) के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा, योग, एकाग्रता का शक्तिशाली माध्यम है। प्राचीनकाल में यह तृतीय नेत्र जागृति के विषय में लोग जानते थे। स्वस्थ मस्तिष्क और मानसिक स्वाथ्य के लिए योग टॉनिक का कार्य करता है। आज इस तनावपूर्ण जीवन में योग को अपनाने की आवश्यकता है। योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा हम सभी को भेंट किया गया एक अनुपम उपहार है। थर्ड आई एक्टिवेशन (तृतीय नेत्र जागृति) के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में आचार्य कर्मवीर के सान्निध्य में प्रशिक्षित पांच बालिकाओं ने आंखों पर पट्टिका बांधकर स्पर्श के द्वारा रंग, संख्या को पहचानने का सफलतापूर्वक कार्य किया। आचार्य कर्मवीर ने कहा, तल्लीनता, एकाग्रता ही योग का आधार है। मनुष्य दृश्यों की अनुभूति भी एकाग्रता के द्वारा कर सकता है। अपने मनः मस्तिष्क पर हम एकाग्रता के द्वारा ही कर सकते है। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा, योग मस्तिष्क के सोये हुए भाग को जगाने का कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रशांत कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, डा. दुष्यंत चौहान, डा. प्रवीन, डा. संदीप त्यागी, राजन, मौसम, बीनम तथा अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।