गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा तितावी, गोली लगने से जख्मी ग्रामीण मेरठ रैफर

मुजफ्फरनगर में शाम ढलते ही तितावी गाँव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कुत्ता टहलाने को लेकर हुए विवाद के बाद 2 पक्ष आमने सामने आ गए।। नतीजा यह निकला कि 3 लोगो ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
बताया जाता है कि तितावी निवासी आंसू घर के बाहर अपना कुत्ता घुमा रहा था। कुत्ते ने पड़ोसी सुक्रम पाल के घर के सामने शौच कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। आशू के समर्थन में उसके पक्ष के रुचि आदि भी आ गए। अचानक ही फायरिंग शुरू हो गई। एक गोली सुक्रम को जा लगी। घायल को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी हालत गंभीर मानते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया है।
”रेत के ढेर पर आशु के कुत्ते ने शौच कर दी थी, इसी विवाद में दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ। झगड़े में सुक्रम नाम के ग्रामीण को गोली लगी है। जिसे मेरठ रेफर किया गया है। गाँव मे फोर्स तैनात किया गया। शांति व्यवस्था के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा कायम कर लिया जाएगा।”
मुकेश सोलंकी
थानाध्यक्ष तितावी
मुजफ्फरनगर।




