एजुकेशन

अर्जुमन व जिया त्यागी ने BJMC में श्रीराम कॉलेज किया टॉप

मुज़फ्फरनगर।चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बी0जे0एम0सी0 तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में बी0जे0एम0सी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अर्जुमन फातिमा ने 79.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, निक्षेय धीमान ने 71.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया जबकि 70.2 प्रतिशत अंको के साथ कुंदन कुमार चौरसिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में जिया त्यागी ने 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हीरा सैनी ने 74.40 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा ग्रेसी राज ने 72.80 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बी0जे0एम0सी0 तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों माता-पिता कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गये शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए बताया कि विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दी जाने वाली मूल्यवान शिक्षा द्वारा उन्हें देश और समाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारिया मिलती है जिससे उनकेे ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती रहती है तथा परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलती है। बी0जे0एम0सी0 तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्रप्त करने वाली अर्जुमन फातिमा ने अपनी उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि इस कोर्स को चुनने के बाद आज उनकी बोलचाल की भाषा तो विकसित हुई ही है साथ ही लेखन कौशल और वाक कौशल भी विकसित हुआ है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों मे बढ़-चढ कर हिस्सा लेती रहीं हैं जिसके फलस्वरूप हमारे साथ-साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओ बौद्धिक कौशल और विवेक जागृत हुआ है जिस से परीक्षा में सफलता प्राप्ति में सहायता मिली है। वही बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिया त्यागी ने बताते हुए कहा कि समय का सही संयोजन, अथक प्रयास और सकारात्मकता सोच से ही परीक्षा में सफलता मिली है वही हीरा सैनी और ग्रेसी राज ने बताया की पाठ्यक्रम से सम्बंधित कॉलेज लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्चकोटि की पुस्तकों एवं विभाग के उच्च शिक्षा प्राप्त काबिल शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही सफलता संभव हो पाई है। बीजीएमसी तृतीय सेमेस्टर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निक्षेय धीमान ने बताया की वो इसी क्षेत्र में आगे शिक्षा प्राप्त कर शिक्षण को ही अपना भविष्य बनाना चाहते है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से होने और इंग्लिश में कमजोर होने के कारण शुरू शुरू में समस्या आई लेकिन शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से शुरुआती शैक्षिक परेशानियों तो ख़त्म हुई ही साथ ही विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए लाभकारी सेमिनारों का समय समय पर किया गया आयोजन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहा।
श्रीराम कॉलेज की प्रचार्या ड़ा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियो ने उत्तम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है अतः विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए गम्भीरता से ज्ञान अर्जित करना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि यह परिणाम केवल विद्यार्थियो का ही नही बल्कि विभाग के प्रवक्ताओ की मेहनत भी दर्शाता है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के बीच पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम को लेकर बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाला विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है। उन्हा़ेंने आगे कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा का युग में, विद्यार्थियों के पास समाज एवं देश-विदेश में घट रही नवीनतम जानकारी होनी चाहिए साथ ही भाषा पर अच्छी पकड़ एवं प्रभावशाली लेखन शैली, पत्रकारिता एवं जन संचार के क्षेत्र में स्थापित करने में महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से विद्यार्थी न सिर्फ पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में अपितु समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस दौर में बच्चो को ऐसे पाठ्यक्रम का चयन करना चाहिए जिससे उनका कौशल विकसित हो सके।अतः पत्रकारिता और जन संचार के बी0जे0एम0सी और एम0जे0एम0सी ऐसे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिनके माध्यम से विद्यार्थी को व्यावसायिक कौशल तो विकसित होता ही है साथ ही बौद्धिक कौशल के साथ साथ भाषा और लेखन कौशल भी विकसित होता है।
इस अवसर पर विभाग की प्रवक्ता शिवानी बरमन, मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हे शुभकामनाएँ दी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button