शाह इस्लामिक लाईब्रेरी में उर्दू भाषा के विकास व उत्थान विषय पर कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर में नगर की जामा मस्जिद हौज़ वाली लोहिया बाजार में स्थित शाह इस्लामिक लाईब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय उर्दू भाषा का उत्थान और प्रचार रहा। प्रोग्राम की अध्यक्षता लाईब्रेरी संस्थापक कारी मौहम्मद खालिद कासमी ने करते हुये कहा उर्दू भारतीय भाषाओं में से एक भाषा है जो देश की गंगा जन्मी तहजीब की पहचान है और भाईचारे की मिसाल है। ये प्रेम और मौहब्बत का प्रतीक है।उर्दू भाषा का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान था। विश्व के विभिन्न देशो में भारत की परम्पराओं और अमन भाईचारे के सन्देश को पहुचाने की एक बहतरीन सूत्र है। इस अवसर पर लाईब्रेरी में स्थित उर्दू सैन्टर के छात्र और छात्राओं को उर्दू पुस्तके भी वितरित की गई और उर्दू अध्यापकों द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। यहा बेसिक शिक्षा विभाग के ARP मास्टर शहजाद अली, मास्टर महरबान अली, डा० दानिश कुरैशी, मास्टर मौहम्मद मुस्तफा, पत्रकार अनवर खान, फरमान अब्बासी, मौहम्मद नदीम शामिल रहे। प्रोग्राम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महबूब आलम एडवोकेट ने किया मौहम्मद शाहबान आज़म व हाफिज़ असद अब्बासी ने व्यवस्था संभाली ।