केडी दरियापुर मैं इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ आगाज

मोरना क्षेत्र के गांव केडी दरियापुर मैं पूर्व विधायक अवतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि रहे सुरेंद्र सिंह मुखिया पहुंचे और आदर्श पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, कि शिक्षा सभी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन ही व्यर्थ है।
सोमवार को मोरना क्षेत्र के गांव केडी दरियापुर में मीरापुर विधानसभा से पूर्व विधायक के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मुखिया पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने आदर्श पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कि इन शिक्षा के मंदिरों से ही शिक्षा ग्रहण कर कल का भविष्य निकलते हैं। क्योंकि बिना शिक्षा के जीवन का सार नहीं है। इसलिए सभी को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए और खासकर अपनी अपनी बच्चियों को जरूर शिक्षित करें। तो वही स्कूल के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि हम अपनी संस्था में बेहतर शिक्षा का आगाज करेंगे और शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।और सभी आने वालों का आभार भी प्रकट किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह मुखिया,नरेंद्र पंवार,बबलू प्रधान, पप्पू प्रधान,सुरेंद्र सिंह, विपिन, सत्येंद्र प्रधान, महाराज सिंह, जयकरण गुर्जर, रसेंद्र प्रधान खोकनी, वीरेंद्र पवार, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे