अपना मुज़फ्फरनगर
अचानक टकराई बाइक व साईकिल, 2 की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर में मोरना इलाके के गाँव बेहड़ा सादात में मोरना–ककरौली मार्ग पर मोटरसाइकिल व साइकिल की भिड़न्त में दोनों चालक घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को भोपा सी एच सी पर पहुंचाया गया जहाँ गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया ।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी शमीम पुत्र लालला बीती देर शाम जानसठ की ओर से घर लौट रहा था कि जैसे ही वह बेहड़ा सादात में स्थित थाना ककरौली के पास पेट्रोल पम्प के सामने पहुँचा तभी साइकिल में टक्कर लगने से शमीम व साइकिल सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए। साइकिल सवार हरपाल निवासी बेहड़ा सादात बताया गया है। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाया गया गम्भीर हालत के चलते दोनों को ज़िला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। घायल शमीम की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शमीम जानसठ क्षेत्र में ठेके पर भूमि लेकर कृषि करता है। शमीम देर शाम कृषि की देखभाल कर वापस घर लौट रहा था।




