विधायक ने पुरकाजी के लिये मांगा रोडवेज डिपो

मुजफ्फरनगर में पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने लखनऊ में परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को ज्ञापन देकर पुरकाजी को डिपो बनाने की मांग रखी। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने पुरकाजी की जन समस्याओं को उठाकर काफी काफी वर्षों से हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए पुरकाजी को डिपो बनाने की मांग रखते हुए परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को लखनऊ में एक ज्ञापन सोपा विधायक अनिल कुमार ने ज्ञापन में बताया कि पुरकाजी से उत्तराखंड बहुत नजदीक है।जिससे यहां की जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है पुरकाजी बॉर्डर पर होने के कारण यहां पर डिपो नही है। जहां पर परिवहन विभाग की खाली जमीन भी उपलब्ध है जिसको परिवहन मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जल्द पुरकाजी को डिपो का दर्जा देने का आश्वासन दिया है डिपो बनने से पुरकाजी क्षेत्र से जुड़े लगभग सैकड़ों गांव को हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा।