बुजुर्ग महिला की धारदार हथियारों से काटकर हत्या

ग्रामीणों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव, जमकर हंगामा
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुरा के मजरा कैलाशनगर में रसोई में खाना बना रही उर्मिला (65) की पीछे से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने एक हफ्ते में वारदात का खुलासा करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया, जिसके बाद शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुरा के मजरा कैलाशनगर निवासी बुजुर्ग महिला उर्मिला (65) बुधवार देर रात घर की रसोई में खाना बना रही थी। महिला का बड़ा बेटा राजू गांव में दूध की डेयरी पर गया हुआ था, जबकि छोटा बेटा संदीप उर्फ छोटू किसी काम से सिकंदरपुर गांव गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर खाना बना रही महिला पर पीछे से धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना के कुछ देर बाद गांव सिकंदरपुर से छोटा बेटा घर लौटा तो रसोई और आंगन में खून बहता देख उसकी चीख निकल गई, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला की हत्या की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर की रसोई में उर्मिला का शव पड़ा हुआ था, जिसके हाथों पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने थे इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों ने वृद्धा की हत्या के खुलासे की मांग की, जिस पर सीओ ने उन्हें एक हफ्ते में वारदात के खुलासे का आश्वासन देकर बमुश्किल शांत किया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद किए जाने की भी मांग की, जिस पर तहसीलदार खतौली आरती यादव को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने इस संबंध में सरकार से संस्तुति करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला के छोटे बेटे संदीप ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला की मौत से पसरा मातम, हर तरफ दहशत
घनश्याम पुरा के मजरा कैलाशनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, सभी सदस्य सदमे में हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।