अपना मुज़फ्फरनगर
फरिश्ता बने कपिल देव, सड़क पर तड़फ रहे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हाईवे पर कार पलटने से हुए घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही खतौली के समीप नेशनल हाईवे 58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके चलते कार पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।कार पलट जाने से घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहे थे जबकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर ही जमा थी। तभी अचानक लखनऊ से वापस मुज़फ्फरनगर लौट रहे मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की निगाह उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त ही अपनी गाड़ी रुकवा दोनों घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से ले जाकर निकट के एस.जे.एस. ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है की खतौली के निकट एन.एच. 58 पर यह सड़क हादसा हुआ है जिसमें क्रेटा कार में सवार महिला सहित चार लोग सवार थे। कार पलटने के कारण हुई दुर्घटना के बाद जहां सभी घायलों में चीख पुकार मच गई तो वहीं उधर से गुजर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दरियादिली दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना गंभीर घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया।
आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव अन्य वाहन चालकों ने मंत्री कपिल देव का यह रूप देख न केवल उनकी तारीफ की बल्कि ‘योगी सरकार में ऐसे मंत्री होने चाहिए’ की भी बात कही।