स्पेयर पार्टस की दुकान के ताले तोडकर चुराया लाखों का मोबिल माल

भोपा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने पुलिस पर लगाए सांठगांठ के आरोप
मुजफ्फरनगर। गंगनहर पुल के पास रात्रि में अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर स्पेयर पार्टस की दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का मोबिल आॅयल चोरों ने चुरा लिया। चोरी की घटना पर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने पंचायत कर भोपा पुलिस पर चोरों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में तैनात दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी की घटना के खुलासे की मांग की तथा घटना का खुलासा न होने पर बाजार बंद करने व थाने पर धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं बैठक में पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को घटना के शीघ्र खुलासे व पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है। भोपा में दुकान में चोरी की घटना के बाद हुई व्यापारियों की बैठक में उस समय रोष व्याप्त हो गया, जब थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी दुकानदार सीसीटीवी कैमरों व चैकीदार की व्यवस्था करें। व्यापारी नेता रजनीश शर्मा व विकास कर्णवाल ने भोपा पुलिस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम हो चुकी है। क्षेत्र में तैनात दरोगा चोरों से सांठगांठ किए हुए है। सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद भी पुलिस चोरों पर कार्रवाई नहीं करती है। भोपा निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी गंगनहर पुल के पार यश ट्रैक्टर स्पेयर पार्टस की दुकान है। रविवार की सुबह जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देखकर दंग रह गया। जिसके बाद उसने शटर खोला तो देखा कि मोबिल आॅयल की 25 बाल्टी गायब है तथा दुकान में सामान बिखरा पड़ा था व गल्ले को भी तोड़ा गया था। घटना की सूचना पर आस पड़ोस के दुकानदार आए गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं बैठक में व्यापारी मण्डल के अध्यक्ष दीपक राजवंशी, मधु शर्मा, प्रदीप वालिया, विनेश मलिक, सचिन धीमान, सोनू शर्मा, मोहन धीमान, मुस्तकीम, कपिल, डाॅ. प्रमोद आदि ने घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की तथा कार्रवाई न होने पर बाजार बंद करने व थाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले भी कपड़े की दुकान व धुलाई सेंटर पर चोरी की घटना हो चुकी है, जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।