अपना मुज़फ्फरनगर
शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर में चरथावल इलाके के ग्राम बधाई कला में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मां दुर्गा की मूर्ति खंडित कर दी। श्रद्धालुओं को जानकारी मिली तो उनमें रोष फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। साथ ही आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बधाई कलां में सुबह के समय श्रद्धालु जब शिव मंदिर पहुंचे तो मां दुर्गा की मूर्ति खंडित देखकर उनमें रोष फैल गया। मूर्ति खंडित होने की बात गांव में पहुंची तो मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मंदिर पर पहुंच गई। सीओ हेमंत कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल यशपाल सिंह भी मौके के मुआयने के लिए पहुंचे। पुलिस हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस से 24 घंटे के भीतर मूर्ति खंडित करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी करने की मांग की। सीओ हेमंत कुमार ने आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले में शीघ्र ही मुकदमा दर्ज आरोपित की जानकारी कर उसे गिरफ्तार कर लेगी।पुलिस ने शिव मंदिर की मूर्ति खंडित करने के मामले में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल यशपाल सिंह का कहना है कि पुलिस शीघ्र ही आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लेगी।