अपना मुज़फ्फरनगर
बेहड़ा सादात में विरोध के बीच अतिक्रमण पर हुई प्रशासन की कार्रवाई

कार्रवाई के विरोध में उतरी सेंकडो महिलाओं व पुरुषों से हुई पुलिस की नोकझोंक
मुजफ्फरनगर। बेहड़ा सादात में चेतावनी के बाद प्रशासन ने भारी पुलिस की मौजूदगी में कब्रिस्तान में फैले अतिक्रमण पर पुनः कार्रवाई करते हुए वहाँ रखे बिटोडों को जी सी बी मशीन द्वारा हटवाया।इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव बेहड़ा सादात में मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्रिस्तान में फैले अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी जिसपर संज्ञान लेकर प्रशासन ने बीते 25 जून को वहाँ रखे गोबर के बने बिटोडों को वहाँ से हटवा दिया था। दलित पक्ष द्वारा अगले दिन पुनः बिटोडों को स्थापित कर देने से मुस्लिम समाज मे रोष व्याप्त हो गया। शिकायत पर गत शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी कब्रिस्तान में पहुँचे थे तथा ग्रामीणों को स्वयं ही बिटौड़े हटाने की अपील करते हुए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। बुधवार को प्रशासन ने खसरा नंबर 991/6 पर 39 बीघा भूमि पर स्थित कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने का कार्य पुनःशुरू किया गया कब्रिस्तान में जे सी बी मशीनों द्वारा वहाँ रखें लगभग तीन दर्जन बिटोडों को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में वहाँ से हटाया गया। वहीं महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर बिटौड़े हटाने का विरोध करते हुए ककरौली मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा शरारती तत्वों को खदेड़ दिया गया। जहाँ मुस्लिम समाज द्वारा कब्रिस्तान में बिटोडों को लगाने व गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जाती रही है तो दलित समाज द्वारा कब्रिस्तान को भूमि को बंजर व सरकारी बताकर 12 बीघा भूमि को बिटौड़े लगाने के लिए उन्हें दिया। इसी गतिरोध के बीच दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन द्वारा दूसरे पक्ष से उक्त भूमि के कागजात भी प्रस्तुत करने को कहा गया। किन्तु कोई भी मजबूत दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर प्रशासन द्वारा दस दिनों बाद कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटवा दिया ।इस दौरान नायाब तहसीलदार जसवेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी,राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार,थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह लेखपाल संजीव कुमार,सचिन कुमार,चन्द्रपाल सिंह, मंगेश वालिया व थाना भोपा,जानसठ,मीराँपुर की पुलिस भी मौके पर तैनात रही।