अपना मुज़फ्फरनगर

पुलिस विभाग को मिले 138 प्रशिक्षित आरक्षी

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड मे हुई पासिंग आउट परेड
-एसएसपी ने असहायों की मदद के साथ कर्तव्य निर्वहन को किया प्रेरित
 
मुजफ्फरनगर। सात माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद 138 आरक्षी पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस और पीएसी विभाग में शामिल हो गए। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का भव्य दीलक्षांत समारोह आयोजित हुआ। एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले पुलिस तथा पीएसी कर्मियों को प्रेरित किया कि वे गरीब, जरूरतमंद तथा असहाय लोगों की मदद करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। प्रशिक्षण निदेशालय उप्र. लखनऊ के तत्वावधान में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2021 में चयनित होकर आये 138 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण 13 जनवरी 2022 से रिजर्व पुलिस लाइन में शुरू हुआ था। पुलिस तथा पीएसी को अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है। आरक्षियों को बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुसार तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 138 रिक्रूट आरक्षियो की पासिंग आउट परेड के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी विनतीत जायसवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया तथा परेड के निरीक्षण के उपरान्त सभी आरक्षियों ने मार्च पास्ट किया। जिसमें प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार ने दीक्षांत परेड की कमांड की। जिसके बाद आरटीसी नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मुख्य अतिथि एसएसपी विनीत जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने 138 प्रशिक्षुओं को पासिंग आउट परेड के दौरान निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलायी। साथ ही सभी आरक्षियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर है, उन्हें नई नई चुनौतियों जैसे साइबर अपराध आदि के लिए अपने आप को तैयार करना है। कहा कि उन्हें आशा है कि सभी गरीब तथा जरूरतमंद और असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परीक्षाओं तथा प्रतियोगिताओं में उत्तम रहे प्रशिक्षु प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पंवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार, रिक्रूट आरक्षी प्रशान्त कुमार, रिक्रूट आरक्षी संदीप, रिक्रूट आरक्षी मोहिनुद्दीन, रिक्रूट आरक्षी कुलदीप यादव, रिक्रूट आरक्षी शाहरुख, रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, रिक्रूट आरक्षी मोहित तथा आरटीसी स्टाफ को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button