सगे भाईयों की लड़ाई में पड़ोसी की आई शामत, बीच बचाव में हुआ घायल

काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर में सगे भाईयों के बीच हो रही लड़ाई में बीच बचाओ कराने गए पड़ोसी को हमदर्दी करना भी भारी पड़ गया आरोपियों ने मध्यस्थता करने वाले पड़ोसी पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया
मामला कुछ इस प्रकार है गाँव जटवाड़ा में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें दो भाई बहन व पड़ोसी घायल हो गया घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मुज़फ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव जटवाड़ा निवासी महताब ने बताया कि उसकी अपने बडे भाई मोहसिन से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि मोहसिन ने अपनी ससुराल सादपुर से पाँच व्यक्तियों को बुला लिया जिन्होंने ने महताब के घर मे घुसकर महताब व उसकी बहन नईमा पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया । मारपीट होती देख पहुँचे पड़ोसी मुन्ताशीर ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।घायलों को इलाज के लिए भोपा के सरकारी अस्पताल लाया गया । पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
——————————————-