अपना मुज़फ्फरनगर
आश्रम के महन्त व शिष्य ने की प्लम्बर मजदूरों के साथ मारपीट

मुजफ्फरनगर में चर्चित गौड़ीय मठ आश्रम में टँकी फिटिंग का कार्य कर रहे प्लम्बर मजदूरों ने आश्रम के महन्त व उसके शिष्य पर मारपीट करने व गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितो ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ निवासी महिला बबीता ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र सिद्धार्थ अपने साथी शिवम निवासी गाँव सीकरी के साथ पिछले आठ दिनों से गौडीय मठ आश्रम में टँकी फिटिंग का कार्य कर रहा था कि शुक्रवार को कार्य समाप्त होना था। इसलिए पंकज नामक युवक भी उनके साथ चला आया। आश्रम के महन्त व शिष्य ने अकारण गाली गलौज करनी शुरू कर दी विरोध करने पर आश्रम के महंत व उनके शिष्य ने तीनों के साथ मारपीट की व सिद्धार्थ का गला दबाया तथा सिर पर पत्थर मारकर जान से मारने का प्रयास किया तथा कार्य करने के औजारों का थेला भी छीनकर आश्रम में ही रख लिया। पीड़ितों ने भोपा थाना पर जाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
भैंस चोरी कर ले जाते एक पकडा, दूसरा फरार
मुजफ्फरनगर के गांव कासमपुरा में रात्रि में भैंस चोरी कर ले जा रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दूसरा खेतों में भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेजा दिया तथा फरार आरोपी की तलाश शुरू की। भोपा थाना क्षेत्र गांव कासमपुरा निवासी शिव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत गुरुवार की रात्रि में वह घेर में सोया हुआ था कि अचानक उसे कुछ आहट सुनाई दी। जिसके बाद उसने उठकर देखा तो भैंस खूटे से गायब है तो उसने शोर मचा दिया। आस पड़ोस के लोग आ गए और उसके साथ भैंस की तलाश में जंगल की ओर गए तो कुछ ही दूर पर गांव के ही सतीश व कुलदीप भैंस को ले जाते हुए दिखाए तो उन्हें देखते ही कुलदीप खेतों में भाग गया जबकि उन्होंने सतीश को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा ने बतायाकि आरोपित से पूछताछ की गई तो उसने गांव मजलिसपुर तौफीर से भी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दिया है।