मार्ग से गुज़र रहे दम्पत्ति पर किया जानलेवा हमला

काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर जिले के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना –भोकरहेड़ी मार्ग से दोपहिया वाहन से गुज़र रहे राहगीर को उस समय जान के लाले पड़ गए जब गाँव छछरौली से गुज़रते समय अज्ञात व्यक्ति ने अकारण ही लाठी से वार कर दिया जिसमें बुज़ुर्ग दम्पत्ति घायल हो गए।सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए पहुँचाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर में सड़क से गुज़र रहे दम्पत्ति पर किया जानलेवा हमलाhttps://t.co/sIVb5r0jet pic.twitter.com/P5FPiDgkXT
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 15, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के ही थाना छपार क्षेत्र के गाँव भेंसरहेड़ी निवासी रफी पुत्र इदरीस 57 वर्ष अपनी पत्नी हुस्न जहाँ 48 वर्ष को लेकर मोरना से अपने गाँव भेंसरहेड़ी लौट रहा था कि जैसे ही वह छछरौली गाँव मे खेल मैदान के पास पहुँचा तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर लाठी से वार कर दिया। जिसमें दोनों पति पत्नी घायल हो गए वहाँ से गुज़र रहे ई रिक्शा चालक ने पीड़ितों की मदद का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्रता की।
काँवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सरे राह खुलेआम मार्ग पर अंजाम दी गई इस घटना को लेकर भोपा पुलिस सतर्क हो गई है तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।वहीं पीड़ितों के परिजनों में घटना को लेकर भारी रोष है परिजनों ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।