अचानक ही भर भराकर गिरी जीने की दीवार, सास व बहु दबे, महिला की मौत

काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर में सोमवार की सुबह गरीब मज़दूर परिवार पर उस समय कहर टूट गया,जब बारिश में भीगे अनाज को छत पर सुखाने जा रही सास -बहू अचानक जीने की दीवार गिर जाने से मलबे में दब गई। जिसमें बुज़ुर्ग महिला की मौत गई व विवाहिता गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी की।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्रांगत गाँव तिस्सा में अतरू की पत्नी दयावती 65 वर्ष अपनी पुत्रवधु रविता पत्नी विनोद बारिश में भीग गए गेहूँ को सुखाने के लिए छत पर लेकर जा रही थी। जीने की सीढ़ियों पर चढ़ते समय अचानक जीने की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दोनों सास -बहू दब गई।परिजनों की चीख -पुकार सुनकर पड़ोसी उधर दौड़ पड़े। दोनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला गया। जहाँ दयावती ने मौके पर दम तोड़ दिया।वहीं आनन–फानन के रविता को इलाज के लिये ज़िला मुख्यालय स्थित अस्पताल में ले जाया है। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र रावत ने मामले की जानकारी ली है। बताते है की कुछ दिन पहले ही यह निर्माण हुआ था।