अपना मुज़फ्फरनगर

सुशील मूंछ की 57.36 लाख की संपत्ति कुर्क 

गैंगस्टर पर मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं 41 मुकदमे

-कुर्की की कार्यवाही के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएससी बल मौजूद रहा
मुजफ्फरनगर। पेशेवर अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में जनपद पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर एवं शराब माफिया सुशील मूंछ की तकरीबन 57.36 लाख रूपए की अवैध चल एवं अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जनपद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी भोपा, क्षेत्राधिकारी बुढाना, तहसीलदार खतौली, प्रभारी निरीक्षक भोपा, प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी, और रामराज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने थाना भोपा क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर एवं गैंगस्टर अपराधी सुशील मूंछ पुत्र स्वर्गीय चंद्र पाल निवासी ग्राम मथैडी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 57.36 लाख रूपयों की चल एवं अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। एसएसपी ने बताया है कि अभियुक्त सुशील मूंछ द्वारा चोरी छिपे गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी की जाती है। जिन पर वह फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर बेचता था। तस्करी के अवैध कारोबार के साथ ही उसके द्वारा हत्या, रंगदारी, धोखाधडी कूटरचना, फिरौती हेतु अपहरण आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर मकान का निर्माण, मरम्मत तथा चल एवं अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया है कि अभियुक्त सुशील मूंछ के विरूद्ध अवैध रुप से शराब की तस्करी करने, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधडी, कूटरचना, रंगदारी, आयुद्ध अधनियम, गुण्डा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगनी धाराओं में विभिन जनपदों में 41 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना रतनपुरी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नंम्बर 18ए) अपराधी है तथा गैगं नंम्बर आईएस-199 का गैंगलीडर है। सुशील मूंछ के विरूद्ध थाना भोपा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी, जिसके उपरान्त नियमानुसार आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। थाना रतनपुरी एसओ विनोद कुमार का कहना है कि बदमाश सुशील मुछ के घर की कुर्की की कार्यवाही भोपा पुलिस द्वारा की गयी है, सुशील मुछ पर रतनपुरी थाने में भी मुकदमे दर्ज है, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स को लगाया गया था। फिलहाल बदमाश सुशील मुछ जेल में बंद है। 2003 में अवैध शराब बेचने के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद मूंछ पर गैंगस्टर लगाया गया था। उसने नवंबर 2021 में 25 साल पुराने एक मामले में सरेंडर किया था। उसके खिलाफ हत्या के 10 सहित 41 मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा बिजेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, सुशील थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मथेड़ी में रहता है। उसके खिलाफ अवैध शराब बिक्री के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई की गई थी।
यहा CO भोपा गिरजा शँकर त्रिपाठी,SHO भोपा बिजेन्द्र सिंह रावत व SSI सत्यनारायण दहिया भी मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button