अफसर का थप्पड़ गरीब के गाल पर ही क्यों?? वायरल हुआ वीडियो

अफसर का थप्पड़ गरीब के गाल पर ही क्यों?? वायरल हुआ वीडियो@muzafarnagarpol#muzaffarnagar
https://t.co/k0JxXkDeiX pic.twitter.com/3tPXwemrA8— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 19, 2022
थप्पड़ बाज़ रेन्जर ने रेहड़ा मज़दूर पर दिखाई दबंगता, मोरना में तैनात रेन्जर के द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर:एक ओर देश गौरवमय आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रहा है वहीं कुछ दबंग अधिकारी अभी भी ब्रिटिश कालीन परम्पराओं को छोड़ना नही चाहते हैं। इसी दबंगता की नज़ीर पेश करते हुवे वन विभाग के उच्च पद पर तैनात क्षेत्राधिकारी ने लकड़ी बीन रहे मज़दूर को थप्पड़ मारकर कानून व्यवस्था का मज़ाक बनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमें वन क्षेत्राधिकारी प्रशासनिक विवेक को ताक पर रखकर गरीब मज़दूर पर थप्पड़ की बारिश कर रहा है।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र का है जहाँ मोरना रेंज में तैनात रेन्जर सिँहराज सिंह पुण्डीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे रेन्जर लकड़ी बीन रहे मज़दूर के गाल पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। जबकि वनरक्षक कर्मवीर सिंह मज़दूरों को पीछे से पकड़े हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो भोपा गंग नहर पुल के पास का है। जहाँ नंगला बुज़ुर्ग गाँव निवासी दो युवक लकड़ी बीन कर रेहडे में लकड़ी भर ले जा रहे हैं। वन रक्षक कर्मवीर एक युवक का मोबाइल छीनकर उसपर रौब ग़ालिब कर रहा है। तभी मौके पर पहुँचे रेन्जर सिँहराज सिंह पुण्डीर आपा खोते नज़र आ रहे हैं। तथा गरीब मज़दूरों पर थप्पड़ की बारिश कर रहे है।
सूत्रों की माने तो भोपा गंग नहर पुल के पास लकड़ी माफियाओं का राज चलता है। जो वन विभाग से साँठगाँठ कर अपना धंदा चलाए हुए हैं लकड़ी माफिया किसी अन्य को उधर कोई लकड़ी आदि बीनने भी नही देते हैं। उन्ही के इशारे पर वन विभाग गरीबो पर कार्रवाई करता रहता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद वन विभाग की अन्य करतूत भी उजागर होने लगी हैं। तथा दबी ज़बान में ग्रामीण वन विभाग व लकड़ी माफियाओं की पोल खोल रहें हैं। वहीं रेन्जर के द्वारा मज़दूर के साथ थप्पड़ बाज़ी के इस तानाशाही तमाशे पर प्रशासन क्या संज्ञान लेगा इसकी प्रतीक्षा क्षेत्र के ग्रामीणों को भी है।




