अपना मुज़फ्फरनगर
मौसम खराब हुआ तो शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर नहीं बरसा पाया फूल

–पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर आना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया

मुजफ्फरनगर। कावड़ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सहारनपुर मंडल आयुक्त एम लोकेश एवं उपमहानिरीक्षक सहारनपुर मंडल सुधीर सिंह जनपद की हृदय स्थली शिव चैक पहुंचे। शिव चैक पर सहारनपुर मंडल के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ कावड़ यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी सुधीर सिंह ने एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को शानदार व्यवस्था बनाने के लिए शाबाशी भी दी। सहारनपुर मंडल के मंडल आयुक्त लोकेश ने निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए बताया कि हम यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आए हैं, पूरे कांवड़ मार्ग पर बड़े ही शांति और सावधानी के साथ कावड़ यात्रा चल रही है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है, जगह-जगह पर मेडिकल व्यवस्था भी दुरुस्त है, सब ठीक ही चल रहा है, पुलिस की पेट्रोलिंग भी चल रही है, हमारे अधिकारियों की भी पेट्रोलिंग चल रही है, कहीं कोई दिक्कत नहीं। शिव चैक पर कावड़ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीआईजी सुधीर सिंह ने बताया कि डीआईजी और कमिश्नर कावड़ रूट का निरीक्षण करते हुए शिव चैक पहुंचे हैं, शिव चैक पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया, पूरी व्यवस्था चाक-चैबंद है, बड़ी ही शानदार व्यवस्था के साथ शिव भक्त अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं, आगे दो दिन डाक कावड़ चलेगी, डाक कावड़ तेजी से निकलती है, मेरा सभी शिव भक्तों से अनुरोध है एक तो स्पीड को कंट्रोल रखें और दूसरा जो टू व्हीलर पर हैं वह सर पर हेलमेट लगाकर चलें ताकि किसी भी दशा में कोई ज्यादा नुकसान ना हो, जब तक शिव रात्रि तक पूरी कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न नहीं हो जाती तबतक पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट है, आज पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर आना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया, जब हेलीकॉप्टर आएगा तो पूरे मंडल की विजिट की जाएगी।