नगर पंचायत की गौशाला में इलाज न मिलने के कारण बछड़ों ने तोड़ा दम, सड़क किनारे फेंके शव

भोकरहेड़ी गौशाला में इलाज न मिलने के कारण बछड़ों ने तोड़ा दम कर्मचारियों ने दिखाई लापरवाही, सड़क किनारे डाल दिए बछड़ों के शव
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-सरकारी गौशालाओं में निराश्रित व बेसहारा गौ वंश को सहारा देना तो दूर उनकी दुर्दशा जारी है। जिस कारण गौ वंश उपेक्षा का शिकार है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है।
भोकरहेड़ी में स्थित सरकारी गौशाला में गौवंश की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।सड़क किनारे मृत बछड़ों के शव को फेंक देने व गौशाला में बीमार बछड़ो की हालत को देखकर रोष व्याप्त हो गया।काँवड़ यात्रा के दौरान मृत बछड़ो के को सड़क किनारे फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग ग्रामीणों ने की है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोकरहेड़ी कस्बे में स्थित गौशाला में तैनात कर्मचारियों द्वारा सड़क किनारे बछड़ों के शव फेंक देने को लेकर रविवार की सुबह तनाव व्याप्त हो गया।
नगर पंचायत की गौशाला में इलाज न मिलने के कारण बछड़ों ने तोड़ा दम, सड़क किनारे फेंके शव@MuzaffarnagarDmhttps://t.co/ne8meaFBVJ pic.twitter.com/e4u8EQWRxI
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 24, 2022
सभासद पति रामबीर सिंह ने बताया कि गौ शाला के बराबर में काँवड़ सेवा शिविर लगाया गया है। गौशाला से आ रही तीक्ष्ण दुर्गन्ध चारों ओर फैल गई।जिसपर ग्रामीणों ने गौशाला का द्वार खुलवाया तो देखा कि मृत बछड़ो के शव पड़े सड़ रहे हैं। हंगामा बढ़ते देख वहाँ तैनात कर्मचारी बछड़ों के शव कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में फेंक आए। गौशाला में मृत व बीमार गौ वंश तथा गौशाला में फैली गन्दगी को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। गौशाला में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि बीमारी के कारण बछड़े मर रहे हैं। किसी उपयुक्त स्थान न होने के कारण बछड़ो के शव को उस स्थान पर डाला गया है जहाँ कस्बे के अन्य मृतक पशु डाले जाते हैं।