दलित युवती की सकुशल बरामदगी को एसपी का घेराव, बरामदगी को टीमें गठित

मुजफ्फरनगर में 9 दिनों से अपहृत वाल्मीकि समाज की युवती की सकुशल बरामदगी को वाल्मीकि समाज के लोग एस पी देहात से मिले। एस पी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने युवती की सकुशल बारामदगी का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि ग्राम जटवाड़ा थाना ककरौली से वाल्मीकि समाज की युवती का गांव के ही समुदाय विशेष के पांच लोगो ने अपहरण कर लिया था । जिसका मुकदमा ककरौली थाने पर 20 जुलाई को दर्ज किया गया था, परन्तु 9 दिन के बाद भी युवती की बारामदगी नही हो पाई है। जिससे वाल्मीकि समाज में आक्रोश बना हुआ है और गांव में तनाव व्याप्त है। वाल्मीकि समाज के जिम्मेदार लोग मनोज सौदाई एडवोकेट के नेतृत्व में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव से मिले और युवती की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए आरोपियो के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। जिन्हे देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है। इस दौरान रविन्द्र बेनीवाल पूर्व प्रधान, सोनू सरवट वाल्मिकी,मनुप्रिय मजदूर, राजू प्रधान, चमनलाल ढींगान, सागर वाल्मीकि, शीलू बेनिवाल, ज्ञान कुमार बिड़ला, मदनलाल चंद्रा पूर्व मंत्री, प्रेम सुधा, सतपाल वाल्मीकि, महताब वाल्मीकि, अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, बृजपाल राजेन्द्र आदि मोजूद रहे।