अपना मुज़फ्फरनगर

महिलाएं किसी भी स्तर पर कमजोर नहींः अंजू अग्रवाल

नगर पालिकाध्यक्ष बोलीं-विरोधी ही मेरी असली ताकत, उनकी दुकानें चलती हैं तो चलने दो
-पालिका चेयरपर्सन का शान्ति सेना के सम्मेलन में हुआ सम्मान महिलाओं ने कार्यकाल को सराहा
मुजफ्फरनगर। शान्ति सेना द्वारा गुरूवार को महिलाओं के सम्मान में विशाल महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने सम्मेलन में एक साधारण महिला के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच नीचे ही बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया और शहर के विकास के लिए किये गये कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आज महिलाएं कमजोर नहीं है। महिलाओं को कमजोर बताने और समझने वाले ही स्वयं कमजोर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति बनकर द्रोपर्दी मुर्मू ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। यह महिलाओं की ताकत का परिचायक है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं शान्ति सेना के संरक्षक मनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा गुरूवार को दीप चंद की धर्मशाला में शान्ति सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के पहुंचने पर बुके देकर उनका स्वागत किया गया। मनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा पालिकाध्यक्ष के लगभग साढे चार साल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए हर एक कार्य की खुले मन से प्रशंसा की और कहां गया जिस निडरता से इन्होंने पालिका चलाई है उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था जिस पालिका को इनके आने से पहले लोग सुरमे की कोठरी कहते थे आज वही पालिका करोड़ों रुपए के प्राफिट में है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि आज की महिला हर मोर्चे पर स्वयं को स्थापित कर चुकी है। वह समय चला गया जब कहा जाता था कि यह बेचारी महिला क्या करेगी। अब तो यह कहा जाता है यह महिला है, कुछ भी कर सकती है। आज देश के सबसे शीर्ष पद पर एक महिला ही आसीन है। महिला पैसे के गुणा भाग में पुरुषों के मुकाबले अधिक तेज होती है उसका फायदा मुझे नगर पालिका चलाने में मिला, मैंने पालिका में एक एक पैसे का हिसाब रखा और पालिका में बिल्कुल भी भ्रष्टाचार नहीं होने दिया। जहां तक विरोधियों की बात है तो उन लोगों ने जितनी मेरे पर कीचड़ उछाली मैं उतनी ही निखर कर आई, मुझे तो ऐसा लगता है यह विरोधी ही मेरी ताकत है। मैं तो हमेशा पॉजिटिव सोचती हूं मेरा विरोध करने से अगर इन लोगों की दुकानें चलती है तो चलने दो मैं तो अपने विकास के एजेंडे पर चलती रहूंगी, क्योंकि मैंने जो इलेक्शन जीता था वह विकास के वादे पर ही जीता। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, मनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, कुसुम गौतम, जोगिंदर कश्यप, सरोज पाल, धरमवीरी, लक्ष्मी, रामो सैनी, अनारकली सैनी, निर्मला प्रजापति, ओमवती, सविता, एसके बिट्टू एवं शान्ति सेना से जुड़ी हुई कई सौ की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button