अपना मुज़फ्फरनगर
बुरी नियत से घर में घुसे युवक को भीड़ ने पीटकर किया पुलिस के हवाले

मुजफ्फरनगर के चरथावल में नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी एक व्यक्ति ने घर में घुसकर एक युवक पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था पुलिस ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। चरथावल थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने आरोपी नीरज पुत्र अरविंद निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेजा है।
किसानों से जुडी समस्याओं तथा अग्निपथ स्कीम को लेकर पंचायत सम्पन्न,सौंपा ज्ञापन—

चरथावल:--किसानों से जुडी समस्याओं तथा अग्निपथ स्कीम के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने विकासखण्ड में पंचायत आयोजित की।इसके बाद सभी किसानों ने पैदल मार्च करते हुए एसडीएम सदर परमानन्द झां को 15 सूत्रीय समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को चक्का जाम का निर्णय लिया गया था लेकिन हरियाली तीज और लेखपाल परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में फेरबदल कर चक्का जाम के बजाय निर्धारित प्वाइंट्स प पंचायतों का आयोजन किया गया।चरथावल विकासखण्ड में भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में भाकियू ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग,अग्निपथ स्कीम तथा किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर पंचायत की।इसके बाद सभी किसानों ने पैदल मार्च करते हुए एसडीएम सदर परमानन्द झां को 15 सूत्रीय समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर सरफराज त्यागी,सौरभ त्यागी,पवन त्यागी,आदेश त्यागी,तोहिद आलम,अभिषेक बंसल,अकबर मुंनतजीर,मेहराज आलम,शीलू त्यागी,सचिन त्यागी,समद,ताजीम सिल्ला,ताजीम त्यागी,इस्तखार,विक्रांत त्यागी,विनोद त्यागी,राजेंद्र,बबलू प्रधान,अमित प्रधान,राज सिंह,शिवचरण, सतपाल,प्रकाश,दीपक गोल्डी,विशाल आदि मौजूद रहे।