अपना मुज़फ्फरनगर

UP में वरुण को मिली सहरावत खाप की कमान

सहरावत खाप के प्रदेश प्रधान बने वरुण मुन्ना,भोकरहेड़ी में हुआ सहरावत खाप की महापंचायत का आयोजन

 

काज़ी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर :—-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मज़बूत राजनीतिक पकड़ रखने वाले जाट बिरादरी में खाप का बड़ा महत्व है।।खाप चौधरी का अपना अलग ही रुतबा समझा जाता है। खाप पंचायतों का आयोजन अब अक्सर होने लगा है। पहले बड़े बुजुर्गों तक ये पंचायते सीमित हुआ करती थी। तेज़ी से बदलते सामाजिक परिवेश के चलते अब युवा पीढ़ी भी बढ़ चढकर खाप पंचायतों में भाग ले रही है।

 

जनपद मुज़फ्फरनगर में जाटों की अनेक खाप हैं। मोरना ब्लॉक् में राठी व सहरावत गोत्र के जाट बड़ी संख्या में हैं। मोरना के निकटवर्ती कस्बा भोकरहेड़ी में रविवार को सहरावत खाप की पँचायत का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के 44 ग्रामों से आये गणमान्यों ने भाग लिया। पँचायत में भोकरहेड़ी के वरुण कुमार उर्फ मुन्ना सहरावत को प्रदेश का प्रधान मनोनीत किया गया। इसके अलावा प्रदेश की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।

भोकरहेड़ी के इन्टरकॉलिज में आयोजित खाप पंचायत में बोलते हुए मुख्य अतिथि युद्धवीर सिंह ने कहा कि आज सबसे बड़ी लड़ाई चौधराहट की बन गई है। संगठित होना अच्छी बात है बुराई से कैसे बचे इस पर पर भी गहनता से विचार हो। हमारी शिक्षण संस्थाएं आरक्षण राजनीति का शिकार हुई है संस्थाओं पर सरकार के नुमाइंदे हमारे समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने पर निश्चित ही सामाजिक बदलाव होगा। दूसरों पर सवाल करने से पहले अपने अंदर झांक ले। टीवी मोबाइल पर अनाप शनाप देख कर बच्चे पश्चिम देशों की सभ्यता को अपना कर बुजुर्गों को अनदेखा कर रहे हैं। संस्कृति ओर संस्कार की पहचान बच्चों को करानी है
हरियाणा से आए जगजीत सिंह ने कहा कि समाज में कुछ लोगों ने भ्रम पैदा कर दिया है यह काफी नुकसानदायक है इस को रोकना होगा। डॉ. भोपाल सिंह बिटावदा ने कहा कि सोशल मीडिया शिक्षा पर बुरा प्रभाव डाल रही है।आने वाली नस्लों के लिए साफ सुथरा वातावरण तैयार करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। नरेश सरपंच पानीपत ने कहा खाप की जिम्मेदारी साफ-सुथरे सामाजिक लोगों को दी जाए।
डॉ. सतवीर ने कहा कि देश को पूंजीवाद ने जकड़ रखा है पूंजीवाद देश को गुलाम बना देगा। बेटियों को अच्छे संस्कार दे पंचायत का संचालन यशपाल बिटावदा व अध्यक्षता ओमप्रकाश आर्य भोकरहेडी ने की।
*सहरावत खाप की प्रदेश कमेटी का हुआ गठन हुआ।*
पंचायत संयोजक सतीश सहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा भोकरहेडी निवासी वरुण सहरावत उर्फ मुन्ना को प्रधान, अर्जुन सहरावत मुरादाबाद व राम कुमार सहरावत गाजियाबाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रवक्ता जितेंद्र मेरठ संयोजक वीर सिंह बिजनौर महासचिव, सतेंदर डूंगर मेरठ ,सचिव बिट्टू बिजनौर, संरक्षक डॉ गोपाल सिंह मेरठ, सहित युवा सहरावत खाप के लिए अजीत बिटावदा व सचिन नोना को महासचिव बनाया गया है। यह सभी पदाधिकारी सहरावत खाप समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।पंचायत के आयोजन में प्रबंधक वरुण सिंह, संजय सहरावत, डॉ. वीरपाल सहरावत, ललित सहरावत आदि रहे ।

 

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button