सेवानिवृत पशुधन प्रसार अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

मुज़फ्फरनगर: पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के द्वारा सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन जनपद के एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए पशुधन प्रसार अधिकारी मोहम्मद यामीन को शाल व बुके भेंट कर स्टाफ के लोगो सम्मान किया गया।
सोमवार के दिन जनपद मुजफ्फरनगर के एक होटल में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के द्वारा सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में पुरकाजी ब्लॉक के राजकीय पशु सेवा केंद्र पर तैनात मोहम्मद यामीन का 36 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्टाफ के लोगों ने उन्हें शाल व बुके भेट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी व संचालन नरेश राठी ने किया।
विशिष्ट अतिथि डिप्टी सी वी ओ दिनेश कुमार तोमर ने सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी है। वही पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है। लेकिन अपनों से बिछड़ने का बहुत दु:ख होता है।
सेवानिवृत्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोहम्मद यामीन पशुधन प्रसार अधिकारी ने कहा कि विभाग के लोगों ने जो उन्हें सम्मान दिया है। उसे वह भुला नहीं सकते वह इनके ऋणी रहेंगे।
इस मौके पर कपिल कुमार,सत कुमार नरेश कुमार, कंवर पाल, जितेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, रविंद्र सिंह सालार, विजय कुमार, गोविंद सिंह, मेनपाल सिंह, प्रीति पाल, नरेश कुमार, अरुण कुमार, योगेंद्र, रामबहादुर, नितिन, आशीष समेत आदि मौजूद रहे।