स्कूल के लिए निकली छात्रा का अपहरण, कथित आशिक सहित 3 ने किया दुष्कर्म का प्रयास

मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया गया। बालिका ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने कथित आशिक सहित 3 युवकों को दबोचकर उनकी धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि इनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। हिंदू संगठन भी एक्टिव मोड पर आए तो पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बताया जाता है की बालिका घर से ड्रेस में स्कूल के लिए निकली थी।
बालिका के अपहरण मामले में @muzafarnagarpol का वर्जन pic.twitter.com/pQsOSzYRxR
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 2, 2022
नगर कोतवाली के गाव शाहबुद्दीनपुर में 16 साल की एक नाबालिग छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। इंटाग्राम पर छात्रा को बहला फुसलाकर दोस्त ने मिलने बुलाया। जहां पहले से उसके कुछ दोस्त मौजूद थे। जिन्होंने छात्रा को दबोच लिया और अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण इक्ठ्ठा हो गए और तीनों युवकों को दबोच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई।
युवक ने इंस्टाग्राम पर बालिका को बहला-फुसलाकर मिलने के लिए गांव में ही सुनसान इलाके में स्थित एक घेर के कमरे पर बुलाया था। कमरे में युवक के दो अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे। लड़की जब युवक से मिलने पहुंची तो कमरे में मौजूद युवक व उसके दोस्तों ने युवती के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के स्थानीय निवासी भी मौके पर पहुंच गए, जहां तीन युवकों को ग्रामीणों ने मौके पर दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर नाबालिक द्वारा अश्लीलता एवं अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा हुआ था। जिसको लेकर हिंदू संगठन भी नगर कोतवाली में पहुंचे एवं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि अयान नाम के लड़के से बालिका k संपर्क हुआ था। उसी ने मिलने के बहाने घेर में बुलाया था। जहा उसके दोस्त भी थे। जिन्होंने अश्लीलता की। पुलिस ने अपहरण के बाद अश्लीलता एवम पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
हिंदू संगठन का बयान pic.twitter.com/CjP60rnqld
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 2, 2022
क्या कहना है पुलिस का:
उप निरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा नाबालिक लडकी का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले अयान पुत्र मुस्तफा निवासी रहमानिया कालोनी शहाबुद्दीन पुर रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, कैफ पुत्र जमील अहमद निवासी पीर वाली गली मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अमन पुत्र अनीस निवासी शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को ग्राम शाहबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया । यह आरोपी लड़की का अपहरण करके घेर में लाए थे। लड़की के परिजनों की और से कोतवाली पर धारा 363,354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।