अपना मुज़फ्फरनगर
आवारा गोवंश लगातार छीन रहा बेकसूर लोगो की सांसे, अब शहजाद की जान ली
मुजफ्फरनगर स्थित नवीन मंडी में बिगड़ैल सांड का आतंक जारी है । साड अब तक दर्जनों व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर चुका है । तीन दिन पूर्व मंडी में फल खरीदने गए भोकरहेड़ी निवासी फल विक्रेता शहजाद उर्फ टुइंया को सांड ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था ।घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है शहजाद की मौत से परिवार में मातम छा गया है। मुजफ्फरनगर में इससे पहले आवारा गोवंश कई लोगो को मौत के घाट उतार चुका है। मगर किसी का भी ध्यान इस समस्या पर नहीं है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला बाजार निवासी शहजाद पुत्र हमीद 50 वर्ष ठेला लगाकर फल व आइसक्रीम बेचने का काम करता था ।सोमवार को शहजाद उर्फ टुइंया मुजफ्फरनगर मंडी में फल खरीदने गया था । जहां बिगड़ैल सांड ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया । घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया ।शहजाद अपने पीछे पत्नी समीना ,पुत्री आसमा, आयशा ,अमरीन, पुत्र रफत, को छोड़ गया है शहजाद की मौत से परिवार में मातम छा गया है । ग्रामीणों ने शहजाद के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की है। ताकि गरीब का परिवार मुखिया के मरने से पैदा हुई विपत्ति से उबर सके।