आत्रेय नर्सिंग होम पर धूम धाम से मना गणतंत्र दिवस का पर्व

मुज़फ्फरनगर के सदर बाजार मे स्थित आत्रेय नर्सिंग होम के बाहर 75 वा स्वतन्त्रता दिवस काफ़ी हर्षोल्लास से मनाया गया। नर्सिंग होम की एम डी श्रीमती नीलम आत्रेय नें सभी राहगीरों और पड़ोस के दुकानदारों मे उत्साहित होकर देश प्रेम के नारे लगाते हुए मिठाई बाँटी।
श्रीमती नीलम आत्रेय नें सभी देशवासियो को 75वे स्वंत्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई दी और सभी देशवासियो को प्रेम सदभाव से रहने के लिए आग्रह किया।हर वर्ष की भांति आत्रेय नर्सिंग होम अपने मरीजों राहगीरों और सदर बाजार के दुकानदारों मे मिष्ठान का वितरण करतें हैं श्रीमती नीलम नें बताया उन्हें ये प्रेरणा अपने स्वर्गीय पति श्री विष्णु दत्त आत्रेए से मिली थी वो हमेशा बिना भेद भाव के सामाजिक सेवा मे लीन रहते थे.. श्रीमती नीलम नें एक आठवीं पास छात्रा के शिक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी अपने स्तर से व्यन करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम मे उपस्थित इंस्टा स्टार जानवी चौधरी ने भी सभी देशवासियो को शुभकामनायें देते हुए हर घर तिरंगा अभियान की काफ़ी तारीफ़ की हैं।
श्रीराम कॉलेज फाइन आर्ट्स की छात्रा दीपिका अरोरा नें स्वंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनायें दी और देश की उन्नति तरक्की की दुआ की..
कार्यक्रम मे डॉक्टर रोजनील आत्रेय, जान्हवी चौधरी, दीपिका अरोरा, आशा चौधरीअफसाना अन्सारी,मिना, शाह फैसल कुरैशी, मुर्तज़ा राणा एडवोकेट, संगीता आत्रेय, फुरकान अन्सारी, आशीष चौधरी, विनीत,गुलशाद,राकेश महेश आदि उपस्थिति रहें।




