किसान उत्पीडन मुद्दे पर 22 को जिला मुख्यालय घरेगे BKU TOMAR कार्यकर्ता

किसानों का शोषण उत्पीड़न किसी भी तरीके से बर्दास्त नहीं:चौधरी संजीव तोमर
मुज़फ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा गांव रई में शोभित त्यागी के आवास पर हुई।जहां भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने वहां मोजूद किसानों कि समस्याओं को सुना और वहां मोजूद किसानों ने बताया कि आज के समय बढ़ती महंगाई ने किसानों की कमर तोड दी है। हमारा देश खेती प्रधान देश है। लेकिन उसके बाद भी किसानों की कोई सुध नहीं ले रहा है। किसानों ने बताया है कि गन्ने का भाव 450 रु प्रति कुंतल होना चाहिए और बढ़ती महंगाई पर रोक लगानी चाहिए और भ्रष्टाचार से भी हमारा किसान बहुत त्रस्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया है कि 22 अगस्त को संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पर महापंचायत करेगा और जनपद में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में मजबूती से लड़ाई लड़ेगा और किसानों को न्याय दिलाने का काम करेगा। चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों से आव्हान किया की 22 अगस्त को सभी किसान मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय पर पहुंचे।इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद, पवन त्यागी,अजय त्यागी, शौभित, गोपाल, प्रमोद शर्मा, इरशाद, रियासत आदि लोग मौजूद रहै ।