अपना मुज़फ्फरनगर
एसएसपी ने बलिदानियों को किया याद

संगीत संध्या में राष्ट्रधुनों के साथ अमृत महोत्सव का समापन
मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन में स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्व सप्ताह 11 अगस्त से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार की शाम स्वतन्त्रता सप्ताह के सातवे, अन्तिम दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय द्वारा राष्ट्रधुनों के वादन के साथ शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने तथा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अनुरोध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतन्त्रता सप्ताह की समाप्ति पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस परिवारजन को देशभक्ति से प्रेरित सम्बोधन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्बोधन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत वर्षों में पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य, अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, मिशन शक्ति अभियान, कोविड महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्यों सहित जनपद में साम्प्रदायिक सदभावना बनाए रखने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए जनता द्वारा किए सहयोग एवं अमूल्य योगदान की प्रशंसा की। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस एवं जनपद मुजफ्फरनगर के निवासियों का आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिये दिये गये योगदान हेतु आभार प्रकट किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन, सदर हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमान्शु गौरव, क्षेत्राधिकारी रविशंकर मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।