अपना मुज़फ्फरनगर
दलित को जूते मारने वालो पर लगे NSA, भीम आर्मी ने थाना घेरा


मुज़फ्फरनगर में भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छपार थाने पर धरना प्रदर्शन किया।दरअसल छपार के मजरा गांव जयभगवानपुर निवासी अनूसूचित जाति के दिनेश पुत्र ओमप्रकाश ने ताजपुर के ग्राम प्रधान शक्तिमोहन गुर्जर के विरुद्ध कुछ दिनों पूर्व वाट्सएप ग्रुप पर गाली-गलौच की थी। इस पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
कुछ दिनों पूर्व गांव रेत्तानगला में पूर्व प्रधान गजे सिंह के आवास पर शक्तिमोहन ने दिनेश के साथ नीचे बैठाकर चप्पल से पिटाई की और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी दिनेश को थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया।
शुक्रवार को उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मारपीट व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित प्रधान शक्तिमोहन को गिरफ्तार कर लिया। घटना से नाराज भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छपार थाने पर धरना प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अमरकांत उर्फ चीकू ने कहा कि पुलिस शीघ्र ही फरार पूर्व प्रधान गजे सिंह को भी गिरफ्तार करे और दोनों आरोपितों के विरुद्ध गैगस्टर व NSA के तहत कार्रवाई की जाए।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने फरार आरोपित की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा व विवेचाना में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रुप से विकास मेडियन, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया, आजाद, बबलू चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमरकांत, संदीप कटारिया, बोबी चौहान, बोबी कुमार, नरेंद्र फौजी, रंजीत आदि मौजूद रहे।