अपना मुज़फ्फरनगर
गंग नहर से लावारिस बाइक बरामद, चर्चाओ का बाजार गर्म

मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र की गंग नहर में लावारिस बाइक बरामद होने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया व ईंजन चेसिस नम्बर के आधार पर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को गंग नहर में पानी कम होने के बाद भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी मार्ग पर नंगला बुजुर्ग झाल के पास स्थित बन्द हुए राजवाहे की माइनर में लावारिस बाइक को देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया राहगीरों ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने बाइक को गंग नहर से निकलवाकर भोपा थाने पहुँचाया बाइक की नम्बर प्लेट नहीं होने के कारण पुलिस चेसिस नम्बर के आधार पर बाइक के मालिक का पता लगाने में जुट गई है।

टंढेडा में आधा दर्जन ट्यूबवैल पर चोरी, किसानों में रोष
भोपा थाना क्षेत्र में ट्यूबवैलों पर चोरी होने से किसानों में रोष व्याप्त है। शनिवार की रात्रि आधा दर्जन नलकूपों पर बदमाशों द्वारा चोरी कर किसानों को हजारों का चूना लगा दिया गया है। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम टढेंडा के जंगल में शनिवार की रात्रि में चोरों ने लगभग आधा दर्जन ट्यूबवैलों को अपना निशाना बनाकर किसानों को हजारों रुपए का चूना लगा दिया गया है। टंढेडा निवासी बाबू धीमान ने बताया कि सुबह के समय जब वह अपने खेतों पर गया तो विद्युत नलकूप का ताला टूटा हुआ मिला। चोरों ने उसकी ट्यूबवेल से स्टार्टर, केबिल आदि सामान को चोरी कर लिया और कटआउट को तोड़कर वहाँ रखे अन्य सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। इनके अलावा चोरों ने किसान प्रवीण, संजीव, मनसा झोझा, शिवनन्दन आदि विद्युत नलकूपों पर भी इसी प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कुछ समय पूर्व चोरों ने कम्हेडा, ककरौली, खोखनी, चैरावाला आदि गांवों के जंगल में चोरों ने विद्युत नलकूपों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसका अभी तक खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।