रोहाना टोल पर BKU TOMAR नेता के साथ अभद्रता, किसानो ने कराया टोल फ्री

मुज़फ्फरनगर में भाकियू (तोमर) कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर भड़की भाकियू टीम ने पहुंचकर टोल को फ्री कर दिया। आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी के साथ छपार टोल प्लाजा पर अभद्र व्यवहार किया गया और गाली गलौज भी की गयी।जिसकी जानकारी जनपद हरिद्वार के गुरूकुल निवासी ब्लाक उपाध्यक्ष नीरज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर को फोन पर दी।
जिसकी सूचना मिलते ही संगठन में भारी रोष फैल गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर को भेजा।उसके बाद टोल प्लाजा को लगभग 40 मिनट तक फ्री करा दिया गया. उसके बाद मौके पर छपार कोतवाल पहुंचे उन्होंने बड़ी मुश्किल से संगठन के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को शांत किया और टोल मैनेजर द्वारा गलती मानने के बाद वहां पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने टोल मैनेजर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना भारतीय किसान यूनियन तोमर बर्दाश्त नहीं करेगा। और किसी भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ ना की जाए ।इस मौके पर टोल प्लाजा पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद प्रधान, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, मुकेश गुर्जर,जावेद,बाबर, जावेद सलमानी, रब्बान मलिक,सलमान मलिक,हसीर, विनीत त्यागी, नसीम ऐजाज कासिफ विशाल आसिफ निशान दिलशाद नसीम गफ्फार आदि लोग मौजूद रहे।